विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

Heropanti 2 Movie Review: टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर की 'हीरोपंती', रिव्यू में जानें कैसी है फिल्म

इस ईद पर सलमान खान ने अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं की. युवा सितारे टाइगर श्रॉफ एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' लेकर आए है. जानें वह अपनी कोशिश में कितने सफल रहे हैं.

Heropanti 2 Movie Review: टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर की 'हीरोपंती', रिव्यू में जानें कैसी है फिल्म
जानें कैसी है टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2'
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ को उनके एक्शन अंदाज के लिए पहचाना जाता है. फिल्मों में वह बात और मुलाकात कम, हाथ और लात ज्यादा चलाते हैं. इसी वजह से उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. तारा सुतारिया अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं और उन्हें पसंद करने वाली की बड़ी तादाद है. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे सितारे हैं उन्हें जो रोल मिलता है, उसमें गहरे तक उतर जाते हैं. हीरोपंती 2 इन्हीं तीन सितारों का संगम थी. फिल्म की कमान कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान के हाथ में थी. लेकिन एक्टिंग और कहानी का कच्चापन फिल्म की नैया पार लगाने में कामयाब नहीं रहता है. इस तरह एक बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म में न दिल में उतर पाती है और न ही दिमाग में.

सलमान खान यानी की भाईजान हर साल ईद का जिम्मा संभालते हैं. लेकिन इस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. ऐसे में एक्शन की डोज फैन्स को देने का जिम्मा टाइगर श्रॉफ के कंधों पर था. कमजोर कहानी ऐसा कोई असर नहीं डाल पाती है जो फिल्म को यादगार बना सके. कहानी टाइगर श्रॉफ की है. वो हैकर है. उसे तारा सुतारिया से इश्क है. लेकिन इश्क तो हमेशा कुर्बानी मांगता है. ऐसा ही कुछ उस समय होता है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी यानी लैला की एंट्री होती है. इस तरह टाइगर खुद को दुष्चक्र में फंसा पाता है. अब उसे इस चक्रव्यूह से तो निकलना ही है, साथ नवाजुद्दीन के खतरनाक मंसूबों को भी नेस्तानाबूद करना है. यही फिल्म की कहानी है. कहानी में कई मोड़ और बातें ऐसी आती हैं, जिनका बचकानापन देख चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है. फिर डायरेक्टर ने टाइगर श्रॉफ से वनलाइनर भी खूब बुलवाए हैं. अब एक समय फिल्म में ऐसा आता है, जब इन्हें सुनकर कोफ्त होने लगती है. 

एक्टिंग की बात करें तो टाइगर श्रॉफ ने खूब एक्शन किया है. लेकिन इस सारे माहौल में वह एक्सप्रेशन जरूर खो बैठते हैं. उनके वनलाइनर कई सीन में बहुत ही फ्लैट हो जाते हैं. तारा सुतारिया कोई भी असर नहीं जमा पाती हैं. वहीं फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से काफी उम्मीदें थीं. लैला के किरदार में उतरने की उनकी कोशिश कहीं भी रंग नहीं लाती है. कैरेक्टर को कुछ इस तरह से गढ़ा गया है, जिसके मुताबिक नवाज खुद को नहीं ढाल पाते हैं. इस तरह एक अनोखा विलेन बनाने के चक्कर में यहां भी रायता फैल जाता है. कुल मिलाकर हीरोपंती 2 को एक्शन पसंद करने वाले टाइगर श्रॉफ के फैन्स जरूर पसंद कर सकते हैं. 

रेटिंग: 2/5 स्टार

डायरेक्टर: अहमद खान

कलाकार: टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com