नई दिल्ली:
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार रात हुए दो ब्लास्ट ने टीवी एक्टर अरिजीत तनेजा के परिवार को सकते में डाल दिया. अरिजीत इन दिनों इंडोनेशिया के शो 'नादिन' की शूटिंग में बिजी हैं. जहां ब्लास्ट हुआ है, अरिजीत वहां से कुछ ही दूरी पर रहते हैं. ब्लास्ट की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची, वैसे ही अरिजीत के परिवार वाले और करीबी उन्हें लगातार संपर्क करने की कोशिश करने लगे. बता दें, अरिजीत इस हादसे से सुरक्षित हैं. एक इंटरव्यू में अरिजीत ने कहा कि दुनिया की कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में इस हादसे के बारे में अभिनेता ने बताया, 'आप जीवन के प्रति ज्यादा आभारी हो जाते हैं, यह सोचते हुए कि आप किस दुनिया में रह रहे हैं. यह दर्दनाक और डरावना है. कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. सिर्फ दो दिन पहले ही मैनचेस्टर में एक हमला हुआ था. उस सदसे से दुनिया बाहर भी नहीं निकल पाई थी. और यह हो गया."
पॉपुलर टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में अरिजीत ने पूरब का किरदार निभाया था. हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. बाद में एक्टर विन राणा ने उन्हें रिप्लेस किया था. 'कुमकुम भाग्य' से अलग होने के बाद अरिजीत इंडोनेशिया शिफ्ट हो गए. फिलहाल, वे 'नादिन' नामक शो में बिजी हैं. यह शो भारतीय टीवी शो 'नागिन' का ही रीमेक है.
भले ही अरिजीत 'कुमकुम भाग्य' शो से अलग हो गए हों. लेकिन वे शो की स्टारकास्ट से अक्सर मिलते रहते हैं. पिछले दिनों अरिजीत श्रृति झा, शब्बीर अहलूवालिया और टीम के अन्य मेंबर्स के साथ थाईलैंड गए थे. वेकेशन की तस्वीरें अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. फोटो में 'कुमकुम भाग्य' के लीड स्टार्स श्रृति और शब्बीर अहलूवालिया के साथ अरिजीत की खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में इस हादसे के बारे में अभिनेता ने बताया, 'आप जीवन के प्रति ज्यादा आभारी हो जाते हैं, यह सोचते हुए कि आप किस दुनिया में रह रहे हैं. यह दर्दनाक और डरावना है. कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. सिर्फ दो दिन पहले ही मैनचेस्टर में एक हमला हुआ था. उस सदसे से दुनिया बाहर भी नहीं निकल पाई थी. और यह हो गया."
पॉपुलर टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में अरिजीत ने पूरब का किरदार निभाया था. हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. बाद में एक्टर विन राणा ने उन्हें रिप्लेस किया था. 'कुमकुम भाग्य' से अलग होने के बाद अरिजीत इंडोनेशिया शिफ्ट हो गए. फिलहाल, वे 'नादिन' नामक शो में बिजी हैं. यह शो भारतीय टीवी शो 'नागिन' का ही रीमेक है.
भले ही अरिजीत 'कुमकुम भाग्य' शो से अलग हो गए हों. लेकिन वे शो की स्टारकास्ट से अक्सर मिलते रहते हैं. पिछले दिनों अरिजीत श्रृति झा, शब्बीर अहलूवालिया और टीम के अन्य मेंबर्स के साथ थाईलैंड गए थे. वेकेशन की तस्वीरें अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. फोटो में 'कुमकुम भाग्य' के लीड स्टार्स श्रृति और शब्बीर अहलूवालिया के साथ अरिजीत की खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं