विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

पहली फिल्म में कोरियाग्राफरों ने बनाया था मेरे डांस का मज़ाक : जैकलिन

पहली फिल्म में कोरियाग्राफरों ने बनाया था मेरे डांस का मज़ाक : जैकलिन
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (फाइल फोटो)
मुंबई: "जुम्मे की रात..." और "चिट्टियां कलाईयां वे..." जैसे गीतों में अपने नृत्य कौशल के लिए तारीफ पाने वाली जैकलिन फर्नांडिस का कहना है कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें खराब नृत्य करने के लिए "डांट" पड़ा करती थी। जैकलिन ने बताया कि नर्तकी के तौर पर अपने कौशल को सुधारने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और समय के साथ इसमें वे बेहतर भी होती गईं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वे हमेशा से इतना अच्छा डांस लेती हैं, फिल्म ‘‘ढिशूम’’ की अभिनेत्री ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘नहीं। जब मैंने पहली फिल्म की थी तब मेरा मजाक बनाया गया था, मुझे डांटा और फटकारा जाता था। हालांकि उन कोरियाग्राफरों के नाम मैं नहीं बताना चाहती। मेरे लिए यह अनुभव आंखे खोल देने वाला था।’’

इसके बाद 30 वर्षीय अभिनेत्री ने नृत्य का बकायदा प्रशिक्षण लिया। जैकलिन बताती हैं, ‘‘मैंने नृत्य का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। फिर इस कला से मुझे प्रेम होने लगा। सच कहूं तो प्रशिक्षण में मैं और समय देना चाहती थी क्योंकि यह एक तरह का उपचार है।’’जैकलिन रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला जा’’ के नौंवे सीजन में जज होंगी। उनके अलावा कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो में फिल्मकार करण जौहर, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और निर्देशक फराह खान भी जज के तौर पर शामिल होंगे। यह शो आज से शुरू हो रहा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैकलीन फर्नांडिज, Jacqueline Fernandez, झलक दिखला जा, Jhalak Dikhhla Jaa 9