विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2012

'जब तक है जान' ने पहले ही दिन कमाए 16 करोड़

'जब तक है जान' ने पहले ही दिन कमाए 16 करोड़
नई दिल्ली: समीक्षकों से अच्छी रेटिंग पाने के बाद फिल्म ’जब तक है जान’ को एक और तोहफा मिला है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। खबरों की मानें तो रिलीज के पहले दिन 'जब तक है जान' ने करीब 16 करोड़ की कमाई की है।

मैसूर, मुंबई, पश्चिम बंगाल और उत्तर भारत में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। दिवाली वाले दिन भी सभी शो हाउसफुल रहे, अमूमन इस दिन बड़े बिजनेस की उम्मीद नहीं रहती।

फिल्म की टीम और डिस्ट्रीब्यूटर्स को उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड का कलेक्शन और जबरदस्त होगा। ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि बहुत जल्द 100 करेाड़ी क्लब में यश चोपड़ा की यह आखिरी फिल्म धमाकेदार एंट्री मार सकती है।

गौरतलब है कि यह फिल्म 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jab Tak Hai Jaan, Jab Tak Hai Jaan At Box Office, Box Office Report, जब तक है जान, बॉक्स ऑफिस पर जब तक है जान, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com