
जोधपुर में कुछ इस अंदाज में नजर आए शाहरुख खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार के लिए पहुंचे जोधपुर
जोधपुर टूरिस्ट गाइड असोसिएशन ने शाहरुख को बनाया अपना ऑनररी सदस्य
'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज हो रही है
यहां पहुंचे शाहरुख खान का पूरे जोधपुरी स्टाइल में स्वागत किया गया और उन्हें जोधपुरी पगड़ी भी पहनाई गई. खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ फोटो शेयर की हैं. शाहरुख खान ने अपनी यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मां मां मैं गाइड बन गया (ऑनररी). हैरी को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया जोधपुर टूरिस्ट गाइड असोसिएशन.'
Smile OK Please!
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 14, 2017
Harry strikes a pose with tour guides in Jodhpur. @iamsrk #HarryInJodhpur pic.twitter.com/OLjhCuoicU
शाहरुख खान इस बीच जयपुर में भी रुके.
बता दें कि शाहरुख ने गुरुवार को पंजाब के जालंधर में अपनी फिल्म का चौथा गाना 'बटरफ्लाइ' रिलीज किया है. इस मौके पर फिल्म की हीरोइन अनुष्का उनके साथ नहीं थीं क्योंकि अनुष्का आईफा अवॉर्ड्स के लिए पहले ही न्यूयॉर्क रवाना हो चुकी हैं. न्यूयॉर्क में अनुष्का अपने बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ टाइम बिताती नजर आई हैं. 'जब हैरी मेट सेजल' के अब तक के गाने और मिनी ट्रेलर में हमने शाहरुख खान को 'इश्कबाज' टूर गाइड हैरी की इमेज में देखा है. लेकिन 'बटरफ्लाई' गाने में शाहरुख बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. यूरोप के टूर गाइड की इमेज छोड़ 'बटरफ्लाई' में वे पंजाबी मुंड़ा बन भंगड़ा करते दिखाई दिए हैं.
शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ कुछ इस अंदाज में दी ईद की बधाई. देखें वीडियो -
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं