विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

करीना कपूर और सैफ अली खान को हुआ बेटा, नाम रखा- तैमूर अली खान पटौदी

करीना कपूर और सैफ अली खान को हुआ बेटा, नाम रखा- तैमूर अली खान पटौदी
करीना कपूर और सैफ अली खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर एक बेटे का जन्म हुआ है और उसे उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है. करीना और सैफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.' उन्होंने कहा, 'हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.'

बता दें, 46 साल के सैफ अली खान और 36 वर्षीय करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी. सैफ की उनकी पहली बीवी अमृता सिंह से भी एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम है. वहीं, सोमवार को सैफ ने कहा था, 'आनेवाला बच्चा आधा मेरा है और आधा करीना का है. यह बच्चा हम दोनों के रिलेशनशिप को पूरा कर देगा.'

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए करीना को उनके मां बनने की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'मेरी बेबो को लड़का हुआ है. मैं बहुत खुश हूं.'
गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना अलग-अलग इवेंट में नजर आती रही हैं. कोई बॉलीवुड पार्टी हो या फिर घर में अपने दोस्तों के साथ मस्ती, हर जगह करीना ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने अपने बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट कराए और यहां तक कि वह वह फैशन शो का भी हिस्सा रहीं. करीना अगस्त में हुए लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लिए रैंप पर उतरी थीं और उनके इस अंदाज को देख लोग हैरान थे, क्योंकि ऐसा शायद ही कभी पहले हुआ कि कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान रैंप पर चली हों.

शायद करीना कपूर पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्मों में काम किया. उन्होंने सोनम कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम किया है. करीना को पिछली बार फिल्म 'उड़ता पंजाब' में देखा गया था, जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर भी थे.

करीना कपूर अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता की बेटी हैं और राज कपूर की पोती हैं. वहीं, सैफ अली खान पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तैमूर अली खान पटौदी, करीना कपूर का लड़का, करीना कपूर बेबी न्यूज, मनोरंजन समाचार, Taimur Ali Khan Pataudi, Kareena Kapoor Baby, Kareena Kapoor Baby News In Hindi, Kareena Kapoor News In Hindi, Hindi Entertainment News, Kareena Kapoor Baby Boy, Kareena Kapoor Baby Boy News, Kareena Kapoor Baby News, Kareena Kapoor Baby Photos, Kareena Kapoor Baby Latest News, Kareena Kapoor Baby Latest Photos, Kareena Kapoor Baby Latest Image, Entertainment News, करीना सैफ, करीना कपूर, करीना सैफ का पहला बच्चा, सैफ अली खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com