विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

जोखिम भरा था पूजा के लिए जिस्म 2 में मुझे लेना : सनी लियोन

जोखिम भरा था पूजा के लिए जिस्म 2 में मुझे लेना : सनी लियोन
मुंबई: वयस्क फिल्मों की मशहूर अदाकारा सनी लियोन का मानना है कि फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए उन्हें चुन कर अदाकारा-निर्देशक पूजा भट्ट ने एक बड़ा जोखिम का काम किया है।

सनी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म के लिए मेरा चयन कर पूजा ने एक बड़ा जोखिम लिया। यह फिल्म पाकर मैं काफी खुश हूं और मेरा मानना है कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।’ बॉलीवुड के लिए सनी का रास्ता विवादस्पद रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए खुला। अब वह पूजा भट्ट की ‘जिस्म 2’ में नजर आएंगी। सनी के साथ अरूणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।

इस अमेरिकी अदाकारा का मानना है कि ‘जिस्म 2’ जैसी मुख्यधारा की फिल्मों में काम करना वयस्क फिल्मों में काम करने से बिल्कुल अलग है और फिल्म में जो अंतरंग दृश्य हैं वो कहानी के हिसाब से ही है।

इस फिल्म के लिए उन्हें अपनी हिंदी भी सुधारनी पड़ी। सनी कहती हैं, ‘मैंने हर दिन घंटों अभ्यास किया। अभिनय की तुलना में हिंदी बोलना ज्यादा आसान रहा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, Sunny Leone, पूजा भट्ट, Pooja Bhatt, जिस्म-2, Jism-2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com