
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बिग बॉस' का तमिल वर्जन होस्ट करेंगे कमल हासन
इस शो के होस्ट बन पहली बार टीवी पर नजर आएंगे सुपरस्टार हासन
जून के मध्य से शुरू होने वाले शो में नजर आएंगे 15 सेलेब्रिटी
पिछले महीने कमल हासन ने द क्विंट को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, 'हां, मैं तमिल बिग बॉस को होस्ट करने जा रहा हूं. मैंने एक एंटरटेनर के तौर पर कई रोल किए हैं और अपनी क्षमता देखी है लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं एक होस्ट के तौर पर नजर आउंगा. रिएलिटी टीवी अभी तक मेरे जीवन में नहीं रहा है और मैं देखना चाहता हूं कि आखिर इसे करने में कैसा महसूस होता है.
'बिग बॉस' एक चर्चित रिएलिटी शो है जिसे हिंदी में सलमान खान होस्ट करते हैं. इस शो के वीकऐंड एपिसोड में सलमान खान सेलेब्रिटीज को उनके हफ्ते भर की गलतियों पर खरी-खरी सुनाते हुए नजर आते हैं. सलमान से पहले इस शो को अरशद वारसी, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन भी होस्ट कर चुके हैं. सलमान खान ने हाल ही में इसका 10वां सीजन होस्ट किया था.
यह रिएलिटी शो, अंतरराष्ट्रीय सीरीज 'बिग ब्रदर' का भारतीय वर्जन है. इस शो के तमिल वर्जन में 15 सेलेब्रिटीज नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं