विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

पति के साथ काम न करना शादी के लिए अच्छा : विद्या बालन

पति के साथ काम न करना शादी के लिए अच्छा : विद्या बालन
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की पत्नी और अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अपनी शादी की सफलता के लिए कोशिश करते हैं कि वे साथ काम न करें।
 

यह पूछे जाने पर कि वह अपने पति के साथ काम क्यों नहीं करतीं, विद्या ने कहा, "हम पूरी कोशिश करते हैं कि हम साथ काम न करें, क्योंकि हमें लगता है कि यह हमारी शादी के लिए अच्छा है। कई बार इसके कारण कुछ अच्छी फिल्में भी हाथ से चली जाती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह बलिदान जरूरी है।"
 

अभिनेत्री ने कहा, "मैं अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को अलग रखना पसंद करती हूं। जब वह कहते हैं कि जोड़े साथ काम करते हैं तो मुझे हैरानी होती है। हम काम की बातें करते हैं, लेकिन जब तक यह हम दोनों से संबंधित नहीं होती, तब तक कोई समस्या नहीं है। हमारी शादी के लिए यही अच्छा है कि हम साथ काम न करें।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, शादी की सफलता, बॉलीवुड, Vidya Balan, Siddharth Roy Kapoor, Success Of Marriage, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com