विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2012

सबको खुश करना बहुत मुश्किल : सोनाक्षी

सबको खुश करना बहुत मुश्किल : सोनाक्षी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और सभी लोगों को खुश रखना बहुत कठिन है।
मुंबई: हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और सभी लोगों को खुश रखना बहुत कठिन है।

'दबंग' और 'राउडी राठौड़' की सफलता से 100 करोड़ रुपये कमाने वाले की फिल्मों की श्रेणी में पहुंच चुकीं 25 वर्षीय सोनाक्षी इतने कम वक्त में ही सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ काम कर चुकी हैं।

सोनाक्षी ने कहा, आज अगर कोई मुझसे अपेक्षा करे कि मैं उनकी फिल्म के लिए अच्छा करूं और अगर दर्शक मुझसे कुछ अपेक्षा करते हैं, तो मैं यह भरोसा दिला सकती हूं कि मैं ऐसा करूंगी। लेकिन इतने अधिक लोगों को खुश रखना आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है। मैं कड़ी मेहनत कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करती हूं। उनकी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' दीवाली के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, सन ऑफ सरदार, Sonakshi Sinha, Son Of Sardar