नई दिल्ली:
एक्ट्रेस काजोल इन दिनों साउथ के स्टार धनुष की आने वाली तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. काजोल पूरे एक दशक बाद तमिल की इस फिल्म से साउथ इंडियन फिल्मों में वापसी कर रहीं हैं. अभी तक यह साफ नहीं था कि इस फिल्म में काजोल क्या करती नजर आएंगी. लेकिन न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार वह इस फिल्म में एक बिजनेस वुमेन की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, 'वह शिष्ट व्यवसायी की भूमिका में होंगी और इसमें उनकी भूमिका के अलग रंग होंगे. वह एक सप्ताह पहले ही सेट पर शूटिंग में शामिल होने के लिए तैयार हैं.' इस फिल्म को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही हैं और उनके जीजा यानी धनुष इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं.
यह फिल्म 'वेलैयिल्ला पट्टाथारी' का सीक्वल है जो साउथ की एक सुपरहिट फिल्म हैं. पहली फिल्म में भी धनुष मुख्य भूमिका में थे. यह पूछे जाने पर कि क्या यह सच है कि फिल्म में काजोल नकारात्मक भूमिका में हैं? इस पर सूत्र ने कहा, 'उनका किरदार कुछ इस तरह का है कि धनुष के साथ उसका टकराव होता है, लेकिन उसे नकारात्मक किरदार नहीं कहा जा सकता है.' उन्होंने कहा, 'जब दर्शक फिल्म देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.'
फिल्म की शूटिग दक्षिण भारत के अलावा मुख्य रूप से पुणे में होगी. इस फिल्म का निर्माण धनुष के वंडरबार फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. काजोल हिंदी फिल्मों में तो समय-समय पर दिखती रही हैं लेकिन यह 20 सालों बाद होने वाला है कि काजोल किसी तमिल फिल्म में नजर आएंगी. वह आखिरी बार 1997 में अरविंद स्वामी और प्रभू देवा के साथ 'मिनसारा कानाव्यू' में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म को हिंदी में 'सपने' टाइटल के साथ रिलीज किया गया था.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
यह फिल्म 'वेलैयिल्ला पट्टाथारी' का सीक्वल है जो साउथ की एक सुपरहिट फिल्म हैं. पहली फिल्म में भी धनुष मुख्य भूमिका में थे. यह पूछे जाने पर कि क्या यह सच है कि फिल्म में काजोल नकारात्मक भूमिका में हैं? इस पर सूत्र ने कहा, 'उनका किरदार कुछ इस तरह का है कि धनुष के साथ उसका टकराव होता है, लेकिन उसे नकारात्मक किरदार नहीं कहा जा सकता है.' उन्होंने कहा, 'जब दर्शक फिल्म देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.'
फिल्म की शूटिग दक्षिण भारत के अलावा मुख्य रूप से पुणे में होगी. इस फिल्म का निर्माण धनुष के वंडरबार फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. काजोल हिंदी फिल्मों में तो समय-समय पर दिखती रही हैं लेकिन यह 20 सालों बाद होने वाला है कि काजोल किसी तमिल फिल्म में नजर आएंगी. वह आखिरी बार 1997 में अरविंद स्वामी और प्रभू देवा के साथ 'मिनसारा कानाव्यू' में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म को हिंदी में 'सपने' टाइटल के साथ रिलीज किया गया था.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं