अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
विश्व स्तर पर प्रशंसा पा चुके अभिनेता इरफान खान ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके साथ एक 'बवाल' सेल्फी खींची।
बिहार की राजधानी पटना में अपने दौरे के दौरान लालू से मिले इरफान ने उनके साथ साक्षात्कार भी किया। लालू के साथ खींची सेल्फी को इरफान ने ट्विटर पर साझा किया। इस फोटो में जहां अभिनेता को काले रंग के कुर्ता पाजामा में देखा जा रहा है, वहीं राजद अध्यक्ष सफेद रंग के कुर्ता पाजामा में नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के साथ ट्वीट में इरफान ने लिखा, "बवाल बिहार में, बवाल लोगों के साथ, बवाल सेल्फी। लालू प्रसाद यादव।" निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म 'मदारी' 22 जुलाई को रिलीज हो रही है और इरफान इसके प्रचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार की राजधानी पटना में अपने दौरे के दौरान लालू से मिले इरफान ने उनके साथ साक्षात्कार भी किया। लालू के साथ खींची सेल्फी को इरफान ने ट्विटर पर साझा किया। इस फोटो में जहां अभिनेता को काले रंग के कुर्ता पाजामा में देखा जा रहा है, वहीं राजद अध्यक्ष सफेद रंग के कुर्ता पाजामा में नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के साथ ट्वीट में इरफान ने लिखा, "बवाल बिहार में, बवाल लोगों के साथ, बवाल सेल्फी। लालू प्रसाद यादव।" निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म 'मदारी' 22 जुलाई को रिलीज हो रही है और इरफान इसके प्रचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
Bawaal Bihar main, Bawaal logoon ke saath, Bawaal selfie !!! @laluprasadrjd pic.twitter.com/IV4VWRWnHr
— irrfan (@irrfan_k) July 7, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान खान, बॉलीवुड, आरजेडी प्रमुख, लालू प्रसाद, बवाल सेल्फी, Irrfan Khan, Bollywood, RJD Chief, Lalu Prasad, Bawal Selfie