
अपने पिता के साथ बेटी करीना और करिश्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 फरवरी को 70 साल के हो गए हैं एक्टर रणधीर सिंह
बेटी करीना और करिश्मा ने मिलकर मनाया पापा का जन्मदिन
रणधीर सिंह की इस पार्टी में पहुंचे उनके कई पुराने दोस्त
करिश्मा कपूर ने अपने पिता के जन्मदिन की पार्टी से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में करीना और करिश्मा अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस पार्टी में करीना अपने बेटे तैमूर के बिना ही शामिल हुईं.
करीना, करिश्मा और उनकी मां ने सभी गेस्ट का स्वागत किया.

अमिताभ भी इस पार्टी में शामिल होने आए.

रेखा, यहां भी हमेशा की तरह कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


अपने भाई के जन्मदिन में शामिल होने ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ आए. उनके साथ ही रणबीर कपूर भी इस पार्टी में पहुंचे.

करिश्मा और करीना के बेस्ट फ्रेंड अरोड़ा सिसटर्स यानी अमृता अरोड़ा और मलायका अरोड़ा भी इस पार्टी में शामिल हुईं.


अमीषा पटेल भी इस पार्टी में शामिल हुईं.

इस पार्टी में रणधीर सिंह के पुराने दोस्त प्रेम चोपड़ा, जीतेंद्र और राकेश रोशन भी शामिल हुए.

इस सेलिब्रेशन पार्टी में करीना और करिश्मा दोनों ही कढ़ाई वाले सलवार सूट में नजर आईं जिसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया. बता दें कि रणधीर कपूर 70 से 80 के दशक के दौर में काफी लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. रणधीर कपूर ने 'जवानी दीवानी' और 'रामपुर का लक्ष्मण' जैसी सुपरहिट फिल्में की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Randhir Kapoor Birthday Party, Kareena Kapoor, Karishma Kapoor, Amitabh Bachchan, Rekha, Rishi Kapoor, रणधीर सिंह की बर्थडे पार्टी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, रेखा, ऋषि कपूर