विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

रणधीर कपूर के 70वें जन्‍मदिन की पार्टी में पहुंचे अमिताभ बच्‍चन और रेखा, बेटी करीना कपूर और करिश्‍मा ने किया सेलेब्रेट

रणधीर कपूर के 70वें जन्‍मदिन की पार्टी में पहुंचे अमिताभ बच्‍चन और रेखा, बेटी करीना कपूर और करिश्‍मा ने किया सेलेब्रेट
अपने पिता के साथ बेटी करीना और करिश्‍मा.
नई दिल्‍ली: एक्टर रणधीर कपूर ने 15 फरवरी को अपना 70वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई, जिसमें परिवार और रिश्‍तेदारों के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में उनकी बेटियां करीना और करिश्मा के साथ ही करीना के पति सैफ अली खान मौजूद थे और उन्‍होंने सभी गेस्‍ट का स्‍वागत किया. इस पार्टी में रणधीर कपूर के कोस्‍टार रह चुके (कसमें वादे और पुकार) अमिताभ बच्‍चन के अलावा रेखा भी शामिल हुईं, जो रणधीर कपूर के साथ 'धर्म कर्म' और 'सुपर नानी' जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. वहीं उनके भाई ऋषि कपूर अपनी पत्‍नी नीतू सिंह के साथ यहां आए, तो उनके बेटे रणबीर कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुए लेकिन वह अपनी अलग कार में आए.

करिश्मा कपूर ने अपने पिता के जन्मदिन की पार्टी से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में करीना और करिश्मा अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस पार्टी में करीना अपने बेटे तैमूर के बिना ही शामिल हुईं.
 
 

#happy70th#weloveyoupapa

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on


 
 

#birthday#selfie#love#family#goodtimes#memories#weloveyoupapa

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

 
 

करीना, करिश्‍मा और उनकी मां ने सभी गेस्‍ट का स्‍वागत किया.
 
kareena kapoor karishma kapoor

अमिताभ भी इस पार्टी में शामिल होने आए.
 
randheer kapoor amitabh bacchan
 
रेखा, यहां भी हमेशा की तरह कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
 
rekha randheer kapoor

अपने भाई के जन्‍मदिन में शामिल होने ऋषि कपूर अपनी पत्‍नी नी‍तू सिंह के साथ आए. उनके साथ ही रणबीर कपूर भी इस पार्टी में पहुंचे.
 
randheer kapoora rishi kapoor
करिश्‍मा और करीना के बेस्‍ट फ्रेंड अरोड़ा सिसटर्स यानी अमृता अरोड़ा और मलायका अरोड़ा भी इस पार्टी में शामिल हुईं.
 
randheer kapoor malayka arora
अमीषा पटेल भी इस पार्टी में शामिल हुईं.
 
amisha patel
इस पार्टी में रणधीर सिंह के पुराने दोस्‍त प्रेम चोपड़ा, जीतेंद्र और राकेश रोशन भी शामिल हुए.
 
randhir kapoor kareena kapoor karishma kapoor

इस सेलिब्रेशन पार्टी  में करीना और करिश्‍मा दोनों ही कढ़ाई वाले सलवार सूट में नजर आईं जिसे डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने डिजाइन किया. बता दें कि रणधीर कपूर 70 से 80 के दशक के दौर में काफी लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. रणधीर कपूर ने 'जवानी दीवानी' और 'रामपुर का लक्ष्मण' जैसी सुपरहिट फिल्में की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Randhir Kapoor Birthday Party, Kareena Kapoor, Karishma Kapoor, Amitabh Bachchan, Rekha, Rishi Kapoor, रणधीर सिंह की बर्थडे पार्टी, करिश्‍मा कपूर, करीना कपूर, अमिताभ बच्‍चन, रेखा, ऋषि कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com