भारत बहुत 'सहनशील देश' है, पूरी जिंदगी यहीं रहना चाहती हूं : कैटरीना कैफ

भारत बहुत 'सहनशील देश' है, पूरी जिंदगी यहीं रहना चाहती हूं : कैटरीना कैफ

अभिनेत्री कैटरीना कैफ का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपने साथी कलाकारों की राय से असहमति जताते हुए कहा कि भारत बहुत सहनशील है और वह यहां अपनी पूरी जिंदगी रहना चाहती हैं।

आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कई बड़े नाम असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जता चुके हैं, जबकि अनुपम खेर और मधुर भंडारकर जैसे अन्य कलाकारों ने खुले तौर पर इस बहस को अस्वीकार किया है।

अपनी आगामी फिल्म 'फितूर' का प्रचार करने के दौरान कैटरीना ने न्‍यूज चैनलों से कहा, 'असहिष्णुता पर हो रही बहस से पूरी तरह से वाकिफ हूं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत बहुत सहनशील है और एक खास स्थान है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'जब मैं भारत आई थी तो मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने घर वापस आई हूं। जो गर्मजोशी यहां पर है उसका अनुभव कहीं और नहीं किया जा सकता है। अपनी पूरी जिंदगी यहीं रहना चाहती हूं।'