विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

कान में रेड कार्पेट पर गोल्डन ड्रेस में उतरीं ऐश्वर्या राय बच्चन

कान में रेड कार्पेट पर गोल्डन ड्रेस में उतरीं ऐश्वर्या राय बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर रोबर्टो कावाली के सुनहरे गाउन में पहुंचीं। 40 वर्षीय पूर्व विश्व सुंदरी और एक बेटी की मां ऐश्वर्या का लुक ज्यादा भड़कीला नहीं था।

पिछले हफ्ते फ्रांस में हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल के चलते ‘देवदास’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या ने कान के रेड कार्पेट पर चलने का मौका गंवा दिया था। आज वे 67वें कान महोत्सव में अपनी दो साल की बेटी अराध्या और मां बृंदा राय के साथ पहुंची।

ऐश्वर्या लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं और इस वजह से वे नियमित रूप से कान पहुंचती हैं। अबकी बार वे कान में 13वीं दफा शिरकात करने पहुंची थीं और रेड कार्पेट पर एंबर हर्ड, एलेसांड्रा एंब्रोसियो और सेलिटा इबैंक्स जैसी खूबसूरत बालाओं के साथ दिखीं।

उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री फ्रिडा पिंटो के साथ एक प्रसाधन ब्रांड के लिए कान में अलग से फोटो भी खिंचाए। वह आज रात को एक बार फिर कान के रेड कारपेट पर लोरियाल पेरिस के लूमिरे संग्रह के प्रदर्शन के लिए उतरेंगी ।

कान में भारत से इस साल शामिल होने वाली हस्तियों में सोनम कपूर, फ्रिडा पिंटो, उदय चोपड़ा और मल्लिका शेरावत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांस समारोह, ऐश्वर्या राय बच्चन, कांस में ऐश्वर्या, Canns, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya In Canns, कान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com