विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

एक्टिंग के बाद अब फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाएंगे आमिर खान के भांजे इमरान खान

एक्टिंग के बाद अब फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाएंगे आमिर खान के भांजे इमरान खान
इमरान खान की फाइल फोटो.
मुंबई: अभिनेता और आमिर खान के भांजे इमरान खान पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. खबर है कि अब इमरान एक्टिंग छोड़ फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने वाले हैं और निर्देशन के क्षेत्र में ही करियर बनाएंगे. बताया जा रहा है कि वह इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं और उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू भी कर दिया है. इमरान 'ये जवानी है दीवानी' और 'जाने तू या जाने न' लिखने वाली आयेशा दी वित्रे के साथ काम कर रहे हैं.

इमरान खान ने 'जाने तू या जाने न' जैसी हिट फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं जिनमें से ज्यादातर फ्लॉप हो गईं. शादी के बाद इमरान ने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. साल 2015 में उन्होंने कंगना रनौत के अपोजिट फिल्म 'कट्टी बट्टी' से वापसी की, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई और इमरान पर्दे से गायब हो गए.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इमरान निर्देशन के क्षेत्र में कितने सफल होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान के भांजे, इमरान खान, इमरान खान फिल्म, Aamir Khan Nephew, Imran Khan, Imran Khan Actor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com