विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

मुझ पर फिल्म बनी तो वह फ्लॉप होगी: अमिताभ

मुझ पर फिल्म बनी तो वह फ्लॉप होगी: अमिताभ
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्मकारों को उनके जीवन पर फिल्म बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह एक ‘फ्लॉप’ फिल्म साबित होगी।

पिता हरिवंश राय बच्चन पर फिल्म बने तो ज्यादा अच्छा
समकालीन हिन्दी सिनेमा में जानी मानी हस्तियों के ऊपर फिल्म बनाने के चलन को देखते हुए जब अमिताभ से उन पर फिल्म बनाने के विचार के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मेरे ऊपर फिल्म बननी चाहिए। मैं उस चलन (जीविका) में नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझमें वह क्षमता है। यह एक फ्लॉप होगी।’’ ‘शोले’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि अगर कोई उनके पिता लेखक और कवि हरिवंश राय बच्चन पर फिल्म बनाता है तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाता है तो ठीक है। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि मैं उन पर फिल्म बनाऊंगा।’’

अभिनेताओं की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने वाले अभिनेता से जब पूछा गया कि आज फिल्म जगत में कौन उनकी जगह ले सकता है तो उन्होंने कहा कि किसी एक का नाम लेना नाइंसाफी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की अपनी खुद की स्टाइल होती है। वह अच्छा काम करते हैं और लोगों को अपने तरीके से प्रेरित करते हैं। यह कहना सही नहीं होगा कि मेरी जगह कौन लेगा। मैं दिलीप कुमार, वहीदा रहमान से प्रेरित होता हूं। आज के युवा सलमान, शाहरुख, आमिर, रणबीर, रितिक रोशन से प्रेरित होते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ का जन्मदिन, 73वां जन्मदिन, अमिताभ पर फिल्म, फ्लॉप, जीवन पर फिल्म, हरिवंशराय बच्चन, Amitabh Bachchan, 73 Birthday, Film About Amitabh, Flop, Harivansh Rai Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com