
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणबीर: हमें साथ मिलकर काम करना है, किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए
रणबीर कपूर के दादा राज कपूर भी कर चुके हैं ऐसा
शाहरुख, सलमान और रजनीकांत भी कर चुके हैं नुकसान की भरपाई

रणबीर ने कहा 'नुकसान किसी को नहीं होना चाहिए. हम साथ मिलकर काम करते हैं और साथ ही काम करना है इसलिए सिर्फ अपना फायदा नहीं देखना चाहिए. अगर मेरी फिल्म से नुकसान होगा तो मैं भी भरपाई करूंगा.' रणबीर कपूर ने इस मौके पर अपने दादा जी राज कपूर का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले भी डिस्ट्रीब्यूटर के नुकसान की भरपाई होती थी. उन्होंने कहा, 'वितरकों के नुकसान की भरपाई पहले भी होती थी. मेरे दादा जी ने कई बार ऐसा किया है. 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' जब फ्लॉप हुई तब डिस्ट्रीब्यूटरों को भारी नुकसान हुआ था. इसलिए जब 1973 में फिल्म 'बॉबी' रिलीज हुई तब मेरे दादा जी ने डिस्ट्रीब्यूटर को ज्यादा शेयर दिए ताकि नुकसान की भरपाई हो सके.'
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने फिल्म 'पहेली', 'अशोका' और 'दिलवाले' में हुए नुकसान की भरपाई डिस्ट्रीब्यूटरों के लिए की थी. रजनीकांत ने अपनी फिल्म 'लिंगा' से हुए नुकसान के लिए डिस्ट्रीब्यूटर की भरपाई की थी और हाल ही में सलमान ने भी ऐसा किया है.
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं