विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2014

ईश्वर ने चाहा तो राजनीति में आऊंगा : रजनीकांत

ईश्वर ने चाहा तो राजनीति में आऊंगा : रजनीकांत
चेन्नई:

सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को संकेत दिया कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करेंगे।

अपनी आगामी तमिल फिल्म 'लिंगा' के ऑडियो लांच मौके पर रजनीकांत ने संवाददाताओं को बताया, 'हर कोई चाहता है कि मैं राजनीति में आऊं। मैं इसकी गहराई और जोखिम से वाकिफ हूं। मैं डरता नहीं हूं, लेकिन बस थोड़ी सी हिचक है। यह मेरे हाथ में नहीं है। अगर ईश्वर ने चाहा, तो मैं लोगों की सेवा करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से सामाजिक संदेश वाली फिल्में करना भी एक तरह की समाजसेवा ही है। फिल्में बनाना और राजनीति में आना बहुत आसान है, लेकिन दोनों में विजेता बनकर सामने आना बहुत मुश्किल है।'

रजनीकांत चाहते थे कि 'लिंगा' के निर्देशक के.एस. रवि कुमार इसे छह माह में पूरा कर लें। रजनीकांत की 'लिंगा' 12 दिसंबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत, लिंगा, राजनीति में रजनीकांत, Rajnikanth, Tamil Superstar Rajnikanth, Linga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com