विज्ञापन

कुली का काम कर चुका है ये सुपरस्टार, दोस्त ने सामान उठाने के लिए थमाए दो रुपए, आंखों से छलक पड़े थे आंसू

साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते रजनीकांत को अपने करियर के शुरुआती दौर में कुली का काम करना पड़ा था और वो दो रुपए में सामान उठाया करते थे.

कुली का काम कर चुका है ये सुपरस्टार, दोस्त ने सामान उठाने के लिए थमाए दो रुपए, आंखों से छलक पड़े थे आंसू
असल जिंदगी में भी कुली का काम कर चुके हैं रजनीकांत
नई दिल्ली:

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत एक बार फिर सुर्खियों में हैं अपनी नई फिल्म ‘कुली' को लेकर. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च हुआ, जहां रजनीकांत ने खुद अपनी ज़िंदगी के उस दौर को याद किया जब वो सच में एक कुली की नौकरी करते थे. उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटी-सी घटना ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था और वो पहली बार ज़िंदगी में रोए थे. रजनीकांत ने बताया कि जब वो कुली का काम कर रहे थे, तब उन्हें कई बार लोगों की डांट झेलनी पड़ी. एक बार एक आदमी ने उन्हें ऑटो में सामान रखने के लिए 2 रुपए थमाए. जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो वो उनका कॉलेज का दोस्त निकला. वही दोस्त जिसे रजनीकांत पहले मज़ाक में चिढ़ाया करते थे लेकिन उस दोस्त ने उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया और उल्टा कह दिया, 'तू ये नौटंकी क्यों कर रहा है'. रजनीकांत बोले, उस दिन मैं पहली बार ज़िंदगी में रोया था.

छोटे कामों से शुरू किया सफर

कॉलेज के बाद रजनीकांत ने बेंगलुरु में कई छोटे-मोटे काम किए .कभी बढ़ई का काम, कभी ऑफिस बॉय की नौकरी और फिर बस कंडक्टर बने. उस समय उनकी तनख्वाह सिर्फ 750 रुपए थी, लेकिन थिएटर का शौक कभी नहीं छोड़ा. धीरे-धीरे स्टेज पर एक्टिंग करते-करते उन्हें 1975 में निर्देशक बालचंद्र की फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल' में एक छोटा रोल मिला. इसी फिल्म से उन्हें एक्टिंग की दुनिया में पहचान मिलनी शुरू हुई.

कैसे बने सुपरस्टार

रजनीकांत की किस्मत तब चमकी जब 1978 में फिल्म ‘भैरवी' में उन्हें पहली बार लीड रोल मिला. इसके बाद उन्होंने बाशा, पदयप्पा, शिवाजी द बॉस और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्में दीं और बन गए साउथ सिनेमा के भगवान माने जाने वाले सुपरस्टार.

फिल्म कुली में नजर आएंगे रजनीकांत

बता दें कि रजनीकांत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म कुली में नजर आएंगे, इस फिल्म में उनके साथ नागार्जुन अक्किनेनी और श्रुति हसन जैसे एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे, इस फिल्म में और रजनीकांत के लुक की खूब तारीफ की जा रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com