
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेता रणवीर सिंह कहते हैं कि वह खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाते। उन्होंने अपनी सहकलाकार सोनाक्षी सिन्हा के समय प्रबंधन कौशल की तारीफ की।
रणवीर ने अपनी आनेवाली फिल्म 'लुटेरा' के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, बात बहुत बिगड़ गई है। यह बहुत मुश्किल रास्ता है। मेरी व्यक्तिगत जिंदगी लगभग समाप्त हो गई है। दिन में फिल्म प्रचार, रात में शूटिंग। अपने लिए तो वक्त ही नहीं बचता।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है, एक तरह से यह ठीक ही है। हमलोग उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां करियर को समय देना ज्यादा महत्वपूर्ण है। अभी तो हमारी शुरुआत ही है।
रणवीर 'बैंड बाजा बारात' और 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह जल्द ही निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'लुटेरा' में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे। फिल्म आगामी 5 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है।
रणवीर ने अपनी सहकलाकार सोनाक्षी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने काम के तनाव के साथ तालमेल बैठाना सोनाक्षी से सीखा है।
उन्होंने कहा, हम दो-दो शिफ्टों में काम करते हैं। मेरे लिए यह नई बात है, लेकिन सोनाक्षी को इसकी आदत है। वह बेहत व्यस्त अभिनेत्री है। मैंने उससे सीखा है कि व्यक्तिगत जीवन में काम के तनाव से कैसे बचा जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं