विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

इस बार एक्टिंग को लेकर गंभीर हूं : हिमेश रेशमिया

इस बार एक्टिंग को लेकर गंभीर हूं : हिमेश रेशमिया
नई दिल्ली:

संगीत के क्षेत्र में नाम कमाने वाले हिमेश रेशमिया को अभिनय के क्षेत्र में अभी तक सफलता नहीं मिली है, लेकिन उनका कहना है कि वह इस बार अभिनय को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सपोज' के लिए कड़ी मेहनत की है।

हिमेश ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने इससे पहले अपनी फिल्मों को अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया था। इनमें मेरा समर्पण और जोश उतना नहीं था, जितना होना चाहिए था। मैंने इन फिल्मों के लिए उतनी मेहनत नहीं की थी, जितनी मैं संगीत के क्षेत्र में करता हूं।

उन्होंने कहा, मैं अभिनय की कला पर और ध्यान देना चाहता हूं। संख्या के आधार पर मैंने काफी हासिल कर लिया है। मैंने 600 बेहद सफल गीत किए हैं। अब से मेरी प्राथमिकता केवल गुणवत्ता ही होगी।

हिमेश ने 'द एक्सपोज' फिल्म के बारे में कहा, मैं इस फिल्म से जुड़कर गौरवान्वित हूं। मैंने अपनी भूमिका निभाने के लिए बहुत मेहतन की है। मैंने आठ से 10 महीने तक अभिनय की कार्यशाला में हिस्सा लिया और इस चरित्र को निभाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमेश रेशमिया, द एक्सपोज, Himesh Reshammiya, The Xpose
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com