नई दिल्ली:
बॉलीवुड में पांच दशकों से अपना परचम लहराने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह इस बात से अभिभूत हैं कि युवा अभिनेता उनसे प्रेरणा लेते हैं और उन्हें आज भी आदर्श माना जा रहा है।
अमिताभ ने 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की और फिल्म 'जंजीर' से उन्हें स्टार के रूप में पहचान मिली। उन्होंने अब तक 180 फिल्मों में काम किया और अभी वह बुलंदी के साथ बॉलीवुड में आगे बढ़ रहे हैं।
अमिताभ ने कहा, मैं इस बात से अभिभूत हूं कि लोग अभी भी मुझे आदर्श मानते हैं। यह देखना काफी सुखद है कि सभी स्थानों से युवा लड़के और लड़कियां सामने आ रहे हैं जो पेशेवर रूप से प्रशिक्षित हों या नहीं हों लेकिन शानदार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, जब हमने काम शुरू किया था, उस समय की स्थिति की तुलना करें तब वे हमसे काफी बेहतर हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसे कलाकारों के समय में हूं जिनसे मुझे मुलाकात करने और काम करने का असवर मिला।
अमिताभ ने 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की और फिल्म 'जंजीर' से उन्हें स्टार के रूप में पहचान मिली। उन्होंने अब तक 180 फिल्मों में काम किया और अभी वह बुलंदी के साथ बॉलीवुड में आगे बढ़ रहे हैं।
अमिताभ ने कहा, मैं इस बात से अभिभूत हूं कि लोग अभी भी मुझे आदर्श मानते हैं। यह देखना काफी सुखद है कि सभी स्थानों से युवा लड़के और लड़कियां सामने आ रहे हैं जो पेशेवर रूप से प्रशिक्षित हों या नहीं हों लेकिन शानदार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, जब हमने काम शुरू किया था, उस समय की स्थिति की तुलना करें तब वे हमसे काफी बेहतर हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसे कलाकारों के समय में हूं जिनसे मुझे मुलाकात करने और काम करने का असवर मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं