मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने व्यस्तता भरे शेड्यूल से अपने बेटो-रिहान और रिदान के साथ दक्षिण अफ्रीका में छुट्टियां मनाने के लिए समय निकाल ही लिया।
ऋतिक (41) ने सोशल मीडिया पर अपनी इन छुट्टियों की कई तस्वीरें साझा की। इनमें से एक फोटो में वह अपने बेटों के साथ एक नाव में बैठे नजर आए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सच? या नकली है?..(संकेत देता हूं-वह मुझसे अच्छा कर रहा है)। मगरमच्छर का शिकार। मजेदार अफ्रीका।"
ऋतिक (41) ने सोशल मीडिया पर अपनी इन छुट्टियों की कई तस्वीरें साझा की। इनमें से एक फोटो में वह अपने बेटों के साथ एक नाव में बैठे नजर आए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सच? या नकली है?..(संकेत देता हूं-वह मुझसे अच्छा कर रहा है)। मगरमच्छर का शिकार। मजेदार अफ्रीका।"
Real ? or faking it? ... (Hint- He's doing it better than me.) #crocodilehunting #AmazingAfrica pic.twitter.com/xFqyAN7a56
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 29, 2015
ऋतिक 12 साल के वैवाहिक जीवन के बाद 2013 में आपसी सहमति से पत्नी सुजेन से अलग हो गए। ऋतिक की पिछली फिल्म 'बैंग बैंग' थी, जो हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' पर आधारित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं