विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

सलमान खान को पछाड़ा ऋतिक रोशन ने, 550 करोड़ में बेचे सैटेलाइट राइट

सलमान खान को पछाड़ा ऋतिक रोशन ने, 550 करोड़ में बेचे सैटेलाइट राइट
मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन आमतौर पर अच्छा ही रहता है। उनकी पिछली चार फिल्में 'ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', 'कृष 3' और 'बैंग बैंग' न केवल अलग-अलग जॉनर की फिल्में थीं, बल्कि दर्शकों ने भी सभी को पसंद किया।

यही कारण है कि उनकी अगली छह फिल्मों के सैटेलाइट राइट के बदले अब उन्हें 550 करोड़ रुपये देने के लिए कोई तैयार हो गया है। ऋतिक ने डील साइन कर ली है, और यह अगले साल, यानी 2017 से लागू होगी।

अगले साल ऋतिक रोशन की 'काबिल' प्रदर्शित होने जा रही है, जिसके सैटेलाइट राइट पहले ही 45 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं। लेकिन अब इस नई डील ने साबित किया है कि ऋतिक बॉक्स ऑफिस के बेहद मजबूत सितारे हैं।

गौरतलब है कि इस नई डील से ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस के सबसे मजबूत स्टार सलमान को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि सलमान खान को इसी तरह की डील के लिए 500 करोड़ रुपये मिले। वैसे, अजय देवगन और वरुण धवन भी इस तरह की डील कर चुके हैं, जिनमें से वरुण धवन को 300 करोड़ रुपये दिए जाने की ख़बर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, सैटेलाइट राइट, सलमान खान, वरुण धवन, काबिल, Hrithik Roshan, Satellite Rights, Salman Khan, Varun Dhawan, Kaabil