विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

'हाउसफुल 3' की बॉक्स ऑफिस कमाई 100 करोड़ रुपये के पार

'हाउसफुल 3' की बॉक्स ऑफिस कमाई 100 करोड़ रुपये के पार
मुंबई: साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 3' की कमाई बुधवार को घरेलू बाजार में 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर गई।

इंडिया थिएट्रिकल, इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नंदू आहूजा ने एक बयान में कहा, 'हमें खुशी है कि 'हाउसफुल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा करोबार किया और आज बुधवार सुबह व दोपहर के शो के साथ 100 करोड़ रुपये कमाई का आकड़ा पार कर लिया।'

यह फिल्म तीन जून को रिलीज हुई थी, जो हाउसफुल सीरीज की तीसरी कड़ी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के अलावा जैकलिन फर्नाडीज, नर्गिस फाखरी और लीजा हेडन ने भूमिकाएं निभाई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाउसफुल 3, बॉक्स ऑफिस, सौ करोड़ की कमाई, हाउसफुल 3 की कमाई, Housefull 3, Box Office Collection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com