विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

जानिए सैफ अली खान ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी 'ऐ दिल है मुश्किल'

जानिए सैफ अली खान ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी 'ऐ दिल है मुश्किल'
  • सैफ चोटिल हो गए थे और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दे दी
  • करण को किसी और को लेने की सलाह दी गई
  • करीना और सैफ करण से नाराज नहीं हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चोट लगने के कारण फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में मेहमान भूमिका नहीं कर सके. सूत्रों ने बताया कि करण जौहर के निर्देशन में बन रही ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में इस भूमिका के लिए करण ने सैफ से संपर्क किया था. बहरहाल, उसी वक्त सैफ चोटिल हो गए और उनके डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने के आराम की सलाह दे दी.

उन्होंने बताया कि सैफ और करीना के लिए करण एक परिवार की तरह हैं. सैफ चूंकि फिल्म में शूटिंग नहीं कर पाते इसलिए उन्होंने करण को उस भूमिका के लिए किसी अन्य कलाकार को लेने का सुझाव दिया. इस तरह की अफवाहें थीं कि करीना और सैफ करण से नाराज हैं क्योंकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में सैफ जिस कैमियो भूमिका में नजर आने वाले थे उसके लिए शाहरुख खान को चुना गया था. सूत्रों के अनुसार, करीना हमेशा से कहती रही हैं कि करण उनके और सैफ के लिए हमेशा से भाई की तरह रहे हैं.

करीना के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस तरह की अफवाहें असंवेदनशील हैं और करीना इससे बहुत दुखी हैं, जो रिपोर्ट किया जा रहा है उनमें कोई सच्चाई नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, ऐ दिल है मुश्किल, करण जौहर, करीना कपूर, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, Ae Dil Hai Mushkil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com