आइए डालते हैं शाहरुख और करण जौह की बातचीत पर एक नजर जो शुरू हुई करण जौहर के ट्वीट से शुरू हुई जिसमें उन्होंने लिखा, 'बधाई हो भाई शाहरुख खान. आप फिल्म में बेहतरीन हैं. 'रईस' की पूरी टीम को बधाई.'
Congratulations Bhai!! @iamsrk ....you are just amazing in the film!! Congratulations team #raees @ritesh_sid @FarOutAkhtar @rahuldholakia
— Karan Johar (@karanjohar) January 25, 2017
इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'अब तुम्हें भी गंभीर एक्शन फिल्में बनानी चाहिए. तुम कर सकते हो. ढिशूम ढिशूम होता है.'
Now u should also make an intense action film. U have it in u. Dishoom Dishoom Hota Hai. https://t.co/KbJbdgycQS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2017
इसके बाद करण ने लिखा, 'क्यों नहीं यदि आप निर्देशित करने का वादा करें.'
Uh.....if you promise to ghost direct it! Am on!!!!! https://t.co/wJD5246CFp
— Karan Johar (@karanjohar) January 26, 2017
शाहरुखः मैंने हमेशा तुम्हारे एक्शन दृश्यों का निर्देशन किया है. हर वह सीन जिसमें हीरोइन के पीछे भागकर मैंने उनका हाथ पकड़ा है.
I have always directed ur action scenes. Every scene where I run furiously after the ladies and hold their hand!! https://t.co/T6vgITRlFw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2017
करणः हा हा. सच है और अब मैं सबको बताना चाहूंगा कि 'कुछ कुछ होता है' में बास्केट बॉल वाले दृश्य का निर्देशन भी आपने किया था.
Haha!! That's true and it's time to tell everyone you directed the basketball scenes in kuch kuch as well!!! https://t.co/jbce9tFdAT
— Karan Johar (@karanjohar) January 26, 2017
शाहरुखः हां तो स्पोर्ट्स फिल्म कर सकते हैं. ऐ दंगल है मुश्किल यहां.
So maybe a sports film as well. Ae Dangal Hai Mushkil yahaan https://t.co/azBrbezlc3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2017
करणः भाई, आप मेरे जॉनर के विकल्प बढ़ा रहे हो. आप जानते हो कि वर्सटैलिटी मेरी ताकत नहीं है.
Your widening my genre choices Bhai!!! You know versatility is not my strength!!!! https://t.co/39Cn2TWQZI
— Karan Johar (@karanjohar) January 26, 2017
शाहरुखः अब ज्यादा मॉडेस्ट बनो. तुम इतने वर्सटाइल हो कि तुम्हारी आखिरी तीन फिल्मों का नाम 'K' से नहीं था.
Now now don’t be modest. U r so versatile your last three films’name didn’t start with a ‘K’ https://t.co/bCEIUQxWJP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2017
करणः हा हा हा!!!!
Haha!!!!!!!!! https://t.co/VUuPfXnXpk
— Karan Johar (@karanjohar) January 26, 2017
करण जौहर ने पिछले 20 सालों में सात फिल्में निर्देशित की हैं जिनमें से चार में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. दोनों ने साथ में 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा न कहना' और 'माइ नेम इस खान' में काम किया है. करण की हालिया रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख ने गेस्ट अपीयरेंस दिया है.
इस बीच, शाहरुख खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला जारी है. दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं. 'काबिल' ने पहले दिन 10.43 करोड़ का कारोबार किया है.
'रईस' के बाद अब शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म शुरू करेंगे जिसमें वह बौने का किरदार निभा रहे हैं. उनकी अगली रिलीज इम्तियाज अली की अनाम फिल्म होगी जिसमें अनुष्का शर्मा उनके साथ नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं