विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

'हैप्पी न्यू ईयर' ने 100 करोड़ के क्लब में मारी सबसे तेज एंट्री

'हैप्पी न्यू ईयर' ने 100 करोड़ के क्लब में मारी सबसे तेज एंट्री
'हैप्पी न्यू ईयर' का एक दृश्य
नई दिल्ली:

हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में ही 108.86 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि सिनेमा प्रेमियो के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाहरुख खान की बादशाहत बरकरार है।

एक बयान में कहा गया कि शाहरुख खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरसीई) द्वारा निर्मित 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 104.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

फिल्म के तेलुगू में डब संस्करण ने 2.92 करोड़ रुपये और तमिल में डब संस्करण ने 1.84 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही यह शुरुआती सप्ताहांत में अब तक तेजी से सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

आरसीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, हम रोमांचित हैं कि 2013 में 'चेन्नई एक्सप्रेस' के नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अब 'हैप्पी न्यू ईयर' ने एक नया आयाम स्थापित कर दिया है। हम दर्शकों से मिल रहे इस प्यार और सहयोग के शुक्रगुजार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी न्यू ईयर की कमाई, हैप्पी न्यू ईयर बॉक्स ऑफिस, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, फराह खान, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, Happy New Year, Happy New Year Box Office, Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Farah Khan, Abhishek Bachchan, Boman Irani