विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

बेटी के लिए यूरोप में बसना चाहती हैं हैले बेरी

बेटी के लिए यूरोप में बसना चाहती हैं हैले बेरी
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री हैले बेरी अपनी बेटी नाहला को सांस्कृतिक शिक्षा देने और चमक-दमक की दुनिया से दूर रखने के लिए अपने प्रेमी ओलिवर मार्टिज के पेरिस में घर बसाना चाहती हैं।

हैले बेरी स्कूल के बाहर बेटी की तस्वीर लिए जाने की सिलसिलेवार घटना के बाद उसे यूरोप ले जाने के लिए अपने पूर्व पति गैब्रिएल ऑबरी से लड़ती रही हैं। हैले ने कहा, "यूरोप में हम आसानी से यात्रा कर सकते हैं। हम सप्ताहांत में रोम जा सकते हैं, हम कैप्री, पैराग्वे और कोर्सिका जा सकते हैं। यहां कई चीजें हैं। हम सप्ताहांत में बार्सिलोना भी जा सकते हैं।"

46-वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि इससे उनकी बेटी को दुनियाभर के देशों में बढ़ने और सीखने का मौका भी मिलेगा। हैले ने कहा, "मेरा मकसद उसे लम्बे समय के लिए सुरक्षित रखना है, इसलिए मुझे लगता है कि इससे उसका जीवन समृद्ध होगा और भविष्य में जो वह बनेगी, उस पर वास्तव में इसका प्रभाव पड़ेगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Halle Berry, हैले बेरी, Halle Berry Wants To Settle In Europe, Halle Berry Loves Daughter, यूरोप में बसना चाहती हैं हैले बेरी, हैले बेरी का बेटी से प्यार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com