विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

22 साल बाद Oscars रेड कार्पेट पर मिले तो देखते ही कर लिया किस, इन दो स्टार्स ने कैमरा को अनदेखा कर ताजा की यादें

22 साल पहले ऑस्कर के रेड कार्पेट पर दो स्टार्स के बीच एक किस देखने को मिला था. इसके बाद अब दोबारा जब वो मिले तो वही सीन रीक्रिएट किया.

22 साल बाद Oscars रेड कार्पेट पर मिले तो देखते ही कर लिया किस, इन दो स्टार्स ने कैमरा को अनदेखा कर ताजा की यादें
किसिंग सीन किया रीक्रिएट
नई दिल्ली:

एड्रियन ब्रॉडी और हेल बेरी ने 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में रेड कार्पेट पर अपनी पॉपुलर 2003 ऑस्कर रेड कार्पेट किस को रीक्रिएट किया. इस साल के इवेंट में एड्रियन और हेल ने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे को किस कर वही सीन दोहराया. ऑस्कर ने इस मोमेंट को अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया, "22 साल की मेहनत के बाद फिर से मिलना. #ऑस्कर (sic)." जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि 2003 में ब्रॉडी ने द पियानिस्ट में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता था. जब वह अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर गए तो उन्होंने बेरी को चूमा जो उन्हें अवॉर्ड दे रही थीं. 97वें ऑस्कर में एड्रियन को द ब्रूटलिस्ट में उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है.

इनके अलावा एक और एक्टर ने खींचा सबका ध्यान

एक्टर सेबेस्टियन स्टेन ऑस्कर इवेंट की इस शाम को और यादगार और खास बनाने के लिए अपनी मां जॉर्जेटा ओरलोव्स्की के साथ पहुंचे. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की गईं. उन्होंने कहा, "मैं उस पल को उसके साथ शेयर करना चाहता हूं. मैं उनका हर काम करता हूं और यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा."

मां-बेटे की जोड़ी ने ई! न्यूज से भी बात की. फिल्म ‘द अप्रेंटिस' में अपने बेटे के काम की तारीफ करते हुए ओरलोव्स्की ने कहा, “वह बहुत मेहनत करता है और वह बेस्ट का हकदार है. मैं इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. वह बेहद प्यारा है.” बता दें कि स्टेन को ‘द अप्रेंटिस' में युवा राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com