विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्वल नहीं है 'गेस्ट इन लंदन'

फिल्‍म के सह-निर्माता अभिषेक पाठक ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को यह जानकारी दी है कि यह फिल्‍म 2010 में आई फिल्‍म 'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्‍वेल नहीं है.

'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्वल नहीं है 'गेस्ट इन लंदन'
नई दिल्‍ली: गुरुवार को रिलीज हुआ फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' का ट्रेलर, आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस ट्रेलर को देखते ही लोगों को साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे?' के परेश रावल याद आ गए और इस फिल्‍म को इसी का सीक्वल माना जा रहा था. लेकिन अब फिल्‍म के सह-निर्माता अभिषेक पाठक ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को यह जानकारी दी है कि यह फिल्‍म 2010 में आई फिल्‍म 'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्‍वेल नहीं है. पाठक ने आईएएनएस से कहा, ' 'गेस्ट इन लंदन', 'अतिथि तुम कब जाओगे?' का सीक्वल नहीं है. यह एक अलग कहानी और अलग किरदारों के साथ एक अलग फिल्म है.'

हालांकि, 'अतिथि तुम कब जाओगे?' के सीक्वल को लेकर निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है. इसमें अजय देवगन, परेश रावल, कोंकणा सेन शर्मा, सतीश कौशिक और संजय मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में थे. 'गेस्ट इन लंदन' के सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कहा, 'हम वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के साथ 'अतिथि तुम कब जाओगे?' का सीक्वल बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. मूल और सीक्वल पर उन्हीं का अधिकार है.'
 
guest inn landon

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कियान एंटरटेंमेंट लिमिटेड के निदेशक (यूके) मोहन नदार ने कहा, ' 'गेस्ट इन लंदन' पूरी तरह से अलग तरह की फिल्म है. पैनोरमा स्टूडियो पहले से ही वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के साथ अतिथि तुम कब जाओगे के सीक्वल की चर्चा कर रहा है और कियान एंटरटेंमेंट उस फिल्म का हिस्सा नहीं होगी.' पैनोरमा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत 'गेस्ट इन लंदन' अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित और लिखित है. यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी.

यहां देखें फिल्‍म 'गेस्‍ट इन लंदन' का ट्रेलर-



बता दें कि साल 2010 में आई फिल्‍म 'अतिथि तुम कब जाओगे' में भी मेहमान के तौर पर परेश रावल नजर आए थे और गुरुवार को रिलीज हुए ट्रेलर में भी परेश रावल उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. 'गेस्‍ट इन लंदन' में परेश रावल के साथ तनवी आजमी भी नजर आने वाली हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com