विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2014

अपने डांस की नकल करने वाले अभिनेताओं के प्रति गोविंदा ने जताया आभार

अपने डांस की नकल करने वाले अभिनेताओं के प्रति गोविंदा ने जताया आभार
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कहना है कि वह नई प्रतिभाओं के प्रति आभारी हैं, जिन्हें उनकी (गोविंदा की) नृत्यशैली नकल करने लायक लगती है।

दरअसल, आज की पीढ़ी के अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही फिल्मकार शाद अली की फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा के साथ नृत्य करते दिखेंगे। रणवीर सिंह पहले से ही गोविंदा के बड़े प्रशंसक हैं और इसका सबूत उनके अभिनय और नृत्यशैली में देखने को मिल जाता है।

यही नहीं, रणवीर ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला - राम-लीला' में और एक अवार्ड समारोह में गोविंदा की नृत्यशैली को अपनी श्रद्धांजलि दी थी। गोविंदा ने रणवीर की प्रशंसा करते हुए कहा, "हां, मैंने रणवीर का 'राम-लीला' के गीत 'इश्कियाऊं ढिश्कियाऊं' वाला डांस देखा है... वह अपने फुल फार्म में है... मैं इस नए अभिनेता का आभारी हूं, जिसे लगता है कि मेरी नृत्यशैली नकल करने लायक है..."

खबर है कि शाद अली की फिल्म के सेट पर दोनों अभिनेताओं (गोविंदा और रणवीर सिंह) के बीच काफी अच्छा तालमेल देखा गया। फिल्म 'किल दिल' से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "शाद इस फिल्म के लिए गोविंदा और रणवीर के साथ एक डांस नंबर फिल्माने की योजना बना रहे हैं..."

वैसे, यह भी बताया गया है कि बहुमुखी अभिनेता माने जाने वाले गोविंदा 'किल दिल' में अपने नकारात्मक किरदार को लेकर खासे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरी पहली फिल्म है, जिसमें मेरी भूमिका पूरी तरह नकारात्मक है... इससे पहले मैंने फिल्म 'शिकारी' में नकारात्मक भूमिका निभाई थी... उस किरदार की नकारात्मकता के पीछे का कारण उसका काला इतिहास था, लेकिन अब समय बदल चुका है और 'किल दिल' में जो नकारात्मक किरदार है, वह उसका अपना चुनाव है..."

इस बीच, फिल्मकार अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' में अभिनेता रणबीर कपूर के पिता की भूमिका निभाने के लिए गोविंदा ने काफी वजन भी कम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोविंदा, अभिनेता गोविंदा, रनवीर सिंह, Govinda, Ranveer Singh, Dance Form, नृत्यशैली, रणवीर सिंह, किल दिल, Kill Dil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com