विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

भावनाओं में बहकर तीसरी बार गर्भवती हुई : डेनिएल लॉयड

भावनाओं में बहकर तीसरी बार गर्भवती हुई : डेनिएल लॉयड
लॉस एंजिलिस: मॉडल और टीवी प्रस्तोता डेनिएल लॉयड ने जानकारी दी है कि वह तीसरी बार गर्भवती हैं। डेनिएल का कहना है कि दरअसल जब वह दिसम्बर, 2012 में लिवरपूल में अपना जन्मदिन मनाने अपने फुटबॉलर पति जेमी ओ'हारा के साथ गई थीं, तब जश्न के मूड में भावनाओं में बह गईं, और गर्भवती हो गईं।

पूर्व 'बिग ब्रदर' स्टार 29-वर्षीय डेनिएल लॉयड और उनके पति जेमी ओ'हारा के इससे पहले दो बेटे - आर्ची व हैरी - हैं, और वह अब अपने बेटों को एक बहन देना चाहती हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक डेनिएल लॉयड ने बताया, "यह हमारा आखिरी बच्चा होगा, इसलिए मेरी ख्वाहिश है कि यह लड़की हो, ताकि मैं उसके साथ फुटबॉल खेलने की बजाए उसे सजा-संवार सकूं, लेकिन असलियत यह है कि इस सबसे ऊपर हम एक खुशहाल व स्वस्थ बच्चा चाहते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेनिएल लॉयड, गर्भवती डेनिएल लॉयड, जेमी ओ'हारा, Danielle Lloyd, Danielle Lloyd Pregnant, Jamie O'Hara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com