Mumbai:
सस्पेंस थ्रिलर एक्शन 'गेम' में अभिषेक बच्चन बने हैं तुर्की कैसीनो मालिक और ड्रग माफिया, हालांकि इनकी असलियत कुछ और है... जिमी शेरगिल दिखे हैं बॉलीवुड स्टार के रोल में, बोमन ईरानी थाईलैण्ड के प्रधानमंत्री पद के दावेदार बने हैं, जबकि शहाना गोस्वामी पत्रकार की भूमिका में हैं। सबके बीच एक कॉमन लिंक है - माया, यानि सारा जेन डायस... चारों को नामी रईस कबीर मल्होत्रा का खत मिलता है, जिसमें करियर बनाने का सुनहरा मौका है, और सब पहुंच जाते हैं कबीर के ग्रीस स्थित प्राइवेट आईलैण्ड पर... और वहां हो जाता है एक कत्ल... किसने किया, और क्यों... यही है फिल्म... डायरेक्टर अभिनय देव की 'गेम' में थ्रिल कम, सस्पेंस ज़्यादा है... शक की सुई अंत तक एक से दूसरे किरदार पर घूमती रहती है... दूसरी ओर, ग्रीस के दिलकश नज़ारे भी हैं, और दो अच्छे गाने भी... लेकिन कहना ही होगा, स्क्रिप्ट में कई कमियां हैं... एक खत मिलते ही सारे किरदार अनजान आईलैण्ड में अकेले जाकर ऐसे खड़े हो जाते हैं, जैसे 'खतरों के खिलाड़ी' के कन्टेस्टेंट हों... करप्शन के आरोप सुनकर मंझे हुए राजनेता को अटैक आ जाता है, जबकि असलियत में अब राजनेताओं के लिए ऐसे आरोप दिनचर्या का हिस्सा हैं... एक सुपरस्टार फोन पर पुलिस को अपने गुनाह का इकबालिया बयान दर्ज कराता है... नपी-तुली एक्टिंग के साथ अभिषेक का असली रोल इंटरवल के बाद शुरू होता है... इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के रोल में जो कंगना रनाउत शुरू में इंटेलिजेंट नज़र आती हैं, वही कंगना बाद में करमचंद की किटी जैसी हरकतें करने लगती है... पता नहीं क्यों... सारा जेन डायस ने पहली फिल्म करने से पहले ढंग की हिन्दी नहीं सीखी... फरहान अख्तर के लिखे कई डायलॉग्स बिल्कुल साधारण हैं... जैसे - मुझे नील मेनन चाहिए... फाइन्ड हिम... 'गेम' देखकर आप बोर नहीं होंगे, लेकिन मर्डर इन्वेस्टिगेशन की कई बारीकियों को नज़रअंदाज़ होते देखकर हैरत में ज़रूर पड़ जाएंगे... एवरेज फिल्म 'गेम' के लिए मेरी रेटिंग है - 2 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Film Review, फिल्म समीक्षा, गेम, Game, सस्पेंस थ्रिलर, अभिषेक बच्चन, ड्रग माफिया, जिमी शेरगिल, बोमन ईरानी, शहाना गोस्वामी, सारा जेन डायस, Abhishek Bachchan, Jimmy Shergil, Boman Irani, Shahana Goswami