विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

FTII विवाद पर ऋषि कपूर बोले, 'गजेंद्र चौहान के साथ मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं'

FTII विवाद पर ऋषि कपूर बोले, 'गजेंद्र चौहान के साथ मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं'
मुंबई: गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सलाह देने के बाद हिन्दी सिने जगत के अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर ने स्पष्ट किया है कि चौहान के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और उनकी यह सलाह अच्छे उद्देश्य के लिए थी।

ऋषि ने ट्विटर पर चौहान को एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सलाह दी थी, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा। इसके बाद ऋषि ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसे लेकर सफाई दी।

उन्होंने कहा, 'मेरी गजेंद्र बाबू के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मैंने किसी निजी खुन्नस या किसी और वजह से ऐसा नहीं कहा। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनसे मिला हूं या हमारे बीच कोई दुश्मनी रही है। मुझे यकीन है कि वह एक योग्य इंसान हैं।'

ऋषि ने कहा, 'लेकिन जब लोग खुले तौर पर आपका विरोध कर रहे हैं, आपका मजाक उड़ा रहे हैं, अपमानजनक बातें कह रहे हैं, तो आपको खुद आगे बढ़कर इस्तीफा दे देना चाहिए। जब छात्र आपका विरोध कर रहे हैं, तो आप उनके साथ किस तरह का रिश्ता बना पाएंगे, आप उनसे अपने प्रति किस तरह सम्मान की उम्मीद करेंगे।'

टेलीविजन महाकाव्य धारावाहिक 'महाभारत' में युद्धिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान को पिछले महीने एफटीआईआई का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था। संस्थान के छात्र शुरुआत से ही उनका विरोध कर रहे हैं। देश के कई अग्रणी संस्थान, सिने हस्तियां और दूसरे लोग भी विरोध के समर्थन में उतरे हैं।

इस मामले पर ऋषि ने ट्वीट किया था, 'एफटीआईआई के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान के लिए एक सलाह है। इतने बड़े पैमाने पर विरोध और विवाद को देखते हुए उन्हें खुद आगे बढ़कर इस्तीफा दे देना चाहिए। यह छात्रों के लिए अच्छा होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र चौहान, एफटीआईआई, फिल्म संस्थान, ऋषि कपूर, एफटीआईआई अध्यक्ष पद, ऋषि कपूर का ट्वीट, Gajendra Chauhan, FTII, Rishi Kapoor, Film Institute, FTII President, Rishi Kapoor Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com