विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

FTII के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह

गजेंद्र को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, तब कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी बीजेपी सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था. 

FTII के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह
FTII के नए अध्यक्ष चुने गए अनुपम खेर
नई दिल्ली: एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया है. गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम खेर को चेयरमैन चुना गया है.गजेंद्र ने इस पर कहा है कि उनको हटाया नहीं गया है, बल्कि मार्च में ही उनकी कार्यकाल पूरा हो चुका था. गौरतलब है कि गजेंद्र को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, तब कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी बीजेपी सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, FTII का अंतरिम अध्यक्ष बनने को तैयार था

139 दिनों तक छात्रों ने हड़ताल की थी, जिनमें से कुछ ने अनशन भी किया था. चौहान की काफी आलोचना उनके कैंपस से बाहर रहने को लेकर भी हुई थी. यही नहीं  फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता को लेकर सवाल उठाया था. छात्रों ने उस समय पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया था. गौरतलब है कि FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है.

जब 'पितातुल्य' मोहन भागवत से मिले एफटीआईआई प्रमुख गजेंद्र चौहान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: