मुंबई:
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों पर आधारित फिल्म 'शोरगुल' विवादों में घिर गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मुजफ्फरनगर में बैन हो गई है। वहीं मुज़फ्फरनगर सिनेमा एसोशियन कह रहा है कि उन्हें नुकसान का डर है इसलिए सभी सिनेमा मालिकों ने प्रशासन को फिल्म का प्रदर्शन ना करने की लिखित सहमति दी।
फ़िल्म निर्माता ने मीडिया को भेजे गए अपने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि प्रशासन ने कुछ दृश्यों को निहायत आपत्तिजनक बताते हुए फ़िल्म से सामाजिक सौहार्द्र को खतरा पैदा होने का डर बताया है और फ़िल्म को मुज़्ज़फरनगर में बैन कर दिया है। हालांकि मुज़फ्फरनगर के जिला अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ़ इनकार कर दिया है।
फिल्म के सहनिर्माता व्यास वर्मा कहते हैं कि फिल्म किसी खास घटना पर आधारित नहीं है जो कभी उत्तर प्रदेश में घटी हो। फिल्म में जिमी शेरगिल, संजय सूरी, आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म निर्माता ने मीडिया को भेजे गए अपने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि प्रशासन ने कुछ दृश्यों को निहायत आपत्तिजनक बताते हुए फ़िल्म से सामाजिक सौहार्द्र को खतरा पैदा होने का डर बताया है और फ़िल्म को मुज़्ज़फरनगर में बैन कर दिया है। हालांकि मुज़फ्फरनगर के जिला अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ़ इनकार कर दिया है।
फिल्म के सहनिर्माता व्यास वर्मा कहते हैं कि फिल्म किसी खास घटना पर आधारित नहीं है जो कभी उत्तर प्रदेश में घटी हो। फिल्म में जिमी शेरगिल, संजय सूरी, आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म शोरगुल, मुजफ्फरनगर दंगे, शोरगुल पर बैन, जिमी शेरगिल, संजय सूरी, आशुतोष राणा, Film Shorgul, Shorgul Banned In Muzaffarnagar, Muzaffarnagar Riots, Jimmy Shergill, Sanjay Suri, Ashutosh Rana