विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

फ़रहान अख़्तर बनाएंगे अरुणिमा पर फ़िल्म

फ़रहान अख़्तर बनाएंगे अरुणिमा पर फ़िल्म
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख़्तर विकलांग एथलीट अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर फिल्म बनाएंगे। वे पहले मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के हीरो रहे हैं। अरुणिमा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली विकलांग एथलीट हैं।

अरुणिमा राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं, जिन्हें 2011 में ट्रेन से अपराधियों ने लूटपाट के  बाद धक्का दे दिया था। इस हादसे में अरुणिमा को अपना एक पांव गंवाना पड़ा था, लेकिन अरुणिमा के हौसलों में कोई कमी नहीं आई। अपनी विकलांगता के बावजूद मई, 2013 में अरुणिमा माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने में कामयाब हुईं।

पहली बार किसी विकलांग महिला ने इस मुकाम को हासिल किया था। अपने इस सफर पर अरुणिमा ने 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन' नाम से किताब लिखी और इस किताब से फ़रहान अख़्तर ख़ासे प्रभावित हुए। अरुणिमा ने ये बताया है कि वे इस फ़िल्म से अपनी रॉयल्टी लेंगी।

अरुणिमा ने बताया है कि रायल्टी के पैसों का इस्तेमाल वे गरीब और विकलांगों के लिए मुफ्त में प्रशिक्षण देने के लिए स्पोर्ट्स अकादमी खोलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, फरहान अख़्तर, विकलांग खिलाड़ी, अरुणिमा सिन्हा, मिल्खा सिंह, Farhan Akhtar, Film, Amputee Athlete, Arunima Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com