विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

अपनी फिल्म को मैं खुद 'अफॉर्ड' नहीं कर सकता - सलमान ख़ान

अपनी फिल्म को मैं खुद 'अफॉर्ड' नहीं कर सकता - सलमान ख़ान
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की एक तस्वीर
नई दिल्ली: गले में झूलती एक चमकीली गदा, आँखों  में  शरारत  और  होंठों  पर अपनी नयी फिल्म के गाने।  दिल्ली  में  'बजरंगी  भाईजान'  की  प्रेस  कांफ्रेंस को सलमान ख़ान ने  संगीत की महफिल में बदल दिया।  मंगलवार को दिल्ली में हुई 'बजरंगी भाईजान' की प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान, करीना कपूर, नवाज़ुद्दीन और फिल्म के निर्देशक कबीर खान के अलावा गायक मीका सिंह और अदनान सामी भी शामिल थे.

इस मौके पर जब सलमान खान से उनकी पिछले ६ साल की सुपरहिट बॉक्स ऑफिस पारी के बारे में पूछा गया था, तो उनका जवाब था - ''लोगों का मुझे देखने का नजरिया बदल चूका है,मैं वहीं हूँ पर लोगों की उमीदें मुझसे बदल चुकी हैं।'' सलमान खान को यकीन है कि शाहरुख़ और आमिर उनकी फिल्म ज़रूर देखेंगे।

वैसे सलमान खान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के निर्माता भी हैं और इसके बड़े बजट के बारे में उनका कहना है "'इसके बाद मैं अपनी फिल्में खुद बनाऊंगा, उसमें एक्टिंग भी करूंगा और उसे देखूंगा भी खुद ही मेरी फिल्में इतनी महंगी होती हैं कि मैं उन्हें खुद अफॉर्ड नहीं कर सकता।'' वैसे 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर ख़ान के साथ ये सलमान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले इन दोनों ने मिलकर एक था टाइगर में काम किया है।

इस मौके पर कबीर ने कहा ''वापस दिल्ली आकर अच्छा लगा। क्योंकि मैं खुद दिल्ली से हूँ इसलिए यहाँ प्रचार करने की बात ही अलग है।'' वहीं सलमान ने उम्मीद जताई है कि कबीर के साथ उनकी अगली फिल्म और भी अच्छी होगी।
17 जुलाई को बजरंगी भाईजान रिलीज़ हो रही है। सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग ज़ोर शोर से चल रही है। अब सवाल ये नहीं है कि फिल्म हिट होगी या नहीं, सवाल यह है कि फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, सलमान खान, Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Bollywood, बॉलीवुड