विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

दीपिका पादुकोण से अपनी दोस्‍ती पर ये क्‍या कहा प्रियंका चोपड़ा ने...

दीपिका पादुकोण से अपनी दोस्‍ती पर ये क्‍या कहा प्रियंका चोपड़ा ने...
मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने और दीपिका पादुकोण के बीच लड़ाई की खबरों के उलट कहा कि उन दोनों के दोस्ताना संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है।
 

ऐसी खबरें थीं कि हॉलीवुड में पहचान बनाने में लगीं दोनों अभिनेत्रियों की दोस्ती टूट गयी है लेकिन प्रियंका ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आप ने कहा कि हम दोस्त हैं। पहले आप कहते थे कि हम सबसे अच्छे दोस्त हैं तो अब यह कैसे बदल गया, क्यों और कैसे बदल गया? मैंने नहीं कहा कि यह (समीकरण) बदल गया, आपने कहा कि यह बदल गया।’’
 

33 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं साफ कर रही हूं कि जैसा पहले था वैसा अब भी है। आपका नजरिया बदल गया है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’ प्रियंका मैक्सिम पत्रिका के एक विशेष अंक जारी किए जाने के मौके पर मीडिया से बात कर रही थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड, प्रियंका की दोस्‍ती, Priyanka Chopra, Deepika Padukone, Bollywood, Equation With Deepika
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com