विज्ञापन
This Article is From May 04, 2012

'द एंड ऑफ द वर्ल्ड' में दिखाई देंगी एम्मा...

'द एंड ऑफ द वर्ल्ड' में दिखाई देंगी एम्मा...
लॉस एंजिलिस: प्रसिद्ध फिल्म शृंखला 'हैरी पॉटर' में नायक की मित्र हर्माइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचानी जाने वाली हॉलीवुड स्टार एम्मा वॉटसन अब सेठ रॉजेन और इवान गोल्डबर्ग द्वारा निर्देशित फिल्म 'द एंड ऑफ द वर्ल्ड' में जेसन सीगल और डेविड क्रमहोल्ट्ज़ के साथ दिखाई देंगी।

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार एम्मा इन दिनों इस फिल्म में भूमिका निभाने के लिए बात कर रही हैं, और सीगल और क्रमहोल्ट्ज़ ने हामी भर दी है। 'द एंड ऑफ द वर्ल्ड' सेठ रॉजेन के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है, और इसके 14 जून, 2013 को रिलीज़ होने की संभावना है।

इस फिल्म में एम्मा, सीगल और क्रमहोल्ट्ज़ के अलावा 'स्पाइडरमैन' फिल्म शृंखला में नायक के मित्र हैरी ऑस्बोर्न की भूमिका निभाकर चर्चा में आए जेम्स फ्रैन्को और लोकप्रिय गायिका रिहाना भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्मा वॉटसन, हैरी पॉटर स्टार, हर्माइनी ग्रेंजर, द एंड ऑफ द वर्ल्ड, Emma Watson, Harry Potter Star, Hermione Granger, The End Of The World, Seth Rogen, Jason Segel, David Krumholtz, James Franco, Rihanna, Evan Goldberg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com