लंदन:
एक पत्रिका ने 'अमेजिंग स्पाइडर मैन' की अभिनेत्री एम्मा स्टोन को 2012 में हॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश स्टार के खिताब से नवाजा है। 'डेली एक्सप्रेस' की खबर के अनुसार 24-वर्षीय अभिनेत्री के पास फैशन और परिधान की गजब की समझ है।
इन-स्टाइल 2012 के सर्वेक्षण में पत्रिकाओं के संपादकों ने उन्हें सबसे स्टाइलिश स्टार से सम्मानित किया है। उन्होंने विक्टोरिया बेकहम और केट मॉस को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है।
पत्रिका के सर्वेक्षण में 'ट्रॉय' की अभिनेत्री डियाने क्रूगर को दूसरा स्थान हासिल हुआ है, जबकि 'ट्वायलाइट' की अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टुवर्ट को तीसरा और टेलीविजन प्रस्तोता एलेक्सा चुंग को चौथा स्थान हासिल हुआ है। इसके अलावा फैशन शो की पहली पंक्ति की केट बोसवर्थ को पांचवा स्थान मिला है। 'स्पाइस गर्ल' की अभिनेत्री बेकहम उनसे एक स्थान पीछे छठवें स्थान पर रहीं।
इन-स्टाइल 2012 के सर्वेक्षण में पत्रिकाओं के संपादकों ने उन्हें सबसे स्टाइलिश स्टार से सम्मानित किया है। उन्होंने विक्टोरिया बेकहम और केट मॉस को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है।
पत्रिका के सर्वेक्षण में 'ट्रॉय' की अभिनेत्री डियाने क्रूगर को दूसरा स्थान हासिल हुआ है, जबकि 'ट्वायलाइट' की अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टुवर्ट को तीसरा और टेलीविजन प्रस्तोता एलेक्सा चुंग को चौथा स्थान हासिल हुआ है। इसके अलावा फैशन शो की पहली पंक्ति की केट बोसवर्थ को पांचवा स्थान मिला है। 'स्पाइस गर्ल' की अभिनेत्री बेकहम उनसे एक स्थान पीछे छठवें स्थान पर रहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं