
ममता कुलकर्णी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ममता ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया
केन्या के मोंबासा से जारी एक वीडियो टेप में अपनी बात कही
अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस पर लगाए आरोप
ममता ने दावा किया कि वे गत बीस वर्ष से अध्यात्म में रमी हुई हैं और बैरागी का जीवन जी रही हैं. पैसा, संपत्ति और ऐशो आराम से खुद को दूर रखा है फिर ड्रग का धंधा क्यों करेगीं. ममता ने ठाणे पुलिस के 2000 करोड़ की ड्रग के दावे को भी गलत बताया. ममता के मुताबिक उनके बैंक एकाउंट में सिर्फ 25 लाख रुपये हैं जिसे उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेत्री के तौर पर कमाया था.
इस मौके पर वकील माजिद मेमन से यह पूछे जाने पर कि क्या ममता कुलकर्णी भारत आकर जांच में सहयोग देंगी? मेमन ने निकट भविष्य में ममता के भारत आने से इनकार किया. यह पूछे जाने पर कि सिर्फ 25 लाख रुपये की मालकिन इतने वकीलों की फीस और महंगे होटल का खर्चा कैसे वहन कर सकती हैं? वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने कहा कि उन्हें अभी फीस के तौर पर सिर्फ एक रुपया बतौर टोकन मिला है.
ठाणे पुलिस ने जुलाई महीने में प्रतिबंधित ड्रग एफेड्रिन की 2000 करोड़ रुपये कीमत की खेप बरामद करने का दावा किया था. पुलिस ने तस्करी के तार विदेशों में होने का दावा कर अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को भी आरोपी बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बालीवुड, ममता कुलकर्णी, ड्रग तस्करी मामला, वीडियो टेप, Bollywood, Mamta Kulkarni, Drug Smuggling Case, Video Tape