उच्च-तकनीक से लैस 3डी फिल्म 'कोचादैयां' में अभिनय करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि वह सिर्फ एक अभिनेता हैं और तकनीक के बारे में कुछ नहीं जानते। फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी सौंदर्या ने किया है।
'कोचादैयां' फिल्म की हिंदी झलक रविवार को जारी की गई। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, सुभाष घई, शेखर कपूर और आर बालजी सहित अन्य दिग्गजों से अपनी बेटी के काम की तारीफ सुनकर रजनीकांत भावुक हो गए।
उन्होंने कहा, "यह एक भावुक पल है और मेरे पास शब्द नहीं हैं। अर्से बाद आप सभी को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पिछली बार यहां अपनी फिल्म 'रोबोट' के लिए आया था, जो एक अलग तरह की फिल्म है। अब 'कोचादैयां' के लिए आया हूं, जो उच्च तकनीक से लैस है। लेकिन मैं सिर्फ एक कलाकार हूं और मुझे तकनीक के बारे में कुछ नहीं मालूम..यह सब भगवान की माया है।"
सौंदर्या रजनीकांत अश्विन निर्देशित 'कोचादैयां' में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं