विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

पैर की चोट के बाद भी इस फोटोशूट के लिए सुर्खियों में आईं दिशा पटानी...

बता दें कि हाल ही में डांस करते हुए दिशा पटानी की ऐढ़ी में चोट लग गई थी, लेकिन उनकी यह चोट भी उन्‍हें सुर्खियों से दूर नहीं कर पायी.

पैर की चोट के बाद भी इस फोटोशूट के लिए सुर्खियों में आईं दिशा पटानी...
दिशा पटानी जल्‍द ही 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं.
नई दिल्‍ली: दिशा पटानी पिछले कुछ समय से भले ही फिल्‍मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्‍सर सुर्खियां बटोरती हैं. अपने डांसिग मूव्‍ज के वीडियो अक्‍सर फैन्‍स के साथ शेयर करने वाली दिशा जल्‍द ही एक और मैगजीन के कवर पेज पर दिखने वाली हैं. इसी मैगजीन में दिशा पटानी के फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म 'एम. एस. धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में छोटे से किरदार में नजर आई दिशा अपने मासूम चेहरे और गर्ल नेक्‍स डोर की इमेज के लिए थोड़े समय में ही फैन्‍स की पसंद बन गई हैं. इस फोटोशूट में दिशा काफी खूबसूरत लग रही हैं. अपने डांसिंग मूव्‍ज और स्‍टाइलिश अंदाज में दिशा इससे पहले भी कई फोटोशूट में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. हाल ही में एक और मैगजीन के कवर पेज के लिए दिशा पटानी ने बोल्‍ड अवतार अपनाया था.

बता दें कि हाल ही में डांस करते हुए दिशा पटानी की ऐढ़ी में चोट लग गई थी, लेकिन उनकी यह चोट भी उन्‍हें सुर्खियों से दूर नहीं कर पायी. यहां देखें दिशा पटानी का यह नया फोटोशूट -
 

 

 

दिशा पटानी पहली बार अपने बोल्‍ड फोटो के लिए सुर्खियां नहीं बटोर रही है. हाल ही में दिशा पटानी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर स्विम सूट में एक हॉट तस्‍वीर फैन्‍स के साथ शेयर की थी. फोटो में दिशा ने फ्लोरल स्विमसूट पहन रहा था. उनका चेहरा तो इसमें नजर नहीं आ रहा, लेकिन उनकी बैक बॉडी फोटो में काफी खूबसूरत दिख रही है.


बता दें कि दिशा जल्‍द ही अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ फिल्‍म 'बागी 2' में नजर आने वाली हैं. साजिद नाडियावाला की इस फिल्‍म का हिस्‍सा बन दिशा काफी खुश हैं. दरअसल लंबे समय से दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के साथ में फिल्‍म करने को लेकर कई खबरें आती रही हैं, लेकिन आखिरकार यह दोनों साजिद नाडियाडवाला की फिल्‍म में नजर आएंगे. साजिद की प्रशंसा करते हुए दिशा ने कहा, 'वो अपने कलाकारों का पूरा ख्याल रखते है और उनके साथ घर के सदस्यों के जैसा व्यवहार कायम रखते है.'

(बॉलीवुड से जुड़ी कुछ और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: