नई दिल्ली:
'कोलावेरी डी...' फेम धनुष मंगलवार को आईआईएम अहमदाबाद में लेक्चर देने वाले हैं। आईआईएम में अपने लेक्चर को लेकर धनुष काफी उत्साहित हैं। धनुष आईआईएम के छात्रों से कोलावेरी डी.. गाने की तैयारी और उसकी मार्केटिंग पर बात करेंगे। आईआईएम अहमदाबाद में धनुष के साथ कोलावरी गाने के कंपोजर अनिरुद्ध रविचन्दर भी मौजूद होंगे।
आईआईएम में देश की मशहूर हस्तियों को गेस्ट लेक्चरर के तौर पर बुलाने की परंपरा रही है। पिछले साल इस प्रतिष्ठित संस्थान ने एक नए कोर्स की शुरुआत की थी जिसमें छात्रों को रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' को केस स्टडी के तौर पर रखने की इजाजत दी गई थी। अब रजनीकांत के दामाद धनुष की आईआईएम अहमदाबाद में एंट्री होने जा रही है।
आईआईएम में देश की मशहूर हस्तियों को गेस्ट लेक्चरर के तौर पर बुलाने की परंपरा रही है। पिछले साल इस प्रतिष्ठित संस्थान ने एक नए कोर्स की शुरुआत की थी जिसमें छात्रों को रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' को केस स्टडी के तौर पर रखने की इजाजत दी गई थी। अब रजनीकांत के दामाद धनुष की आईआईएम अहमदाबाद में एंट्री होने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Dhanush, Kolaveri Di, IIM-A, Dhanush To Teach Kolaveri Di, धनुष, कोलावेरी डी, आईआईएम अहमदाबाद, धनुष आईआईएम में छात्रों को देंगे लेक्चर