
लंदन:
एक दंत चिकित्सक (डेन्टिस्ट) ने 10 साल पुराने बिल न चुकाने के आरोप में सोशलाइट किम कार्डेशियन पर मुकदमा ठोका था, जिसका फैसला डेन्टिस्ट के पक्ष में हुआ है।
अदालत ने किम और उनके पूर्व पति डेमन थॉमस के खिलाफ दायर मुकदमे में डेन्टिस्ट क्रेग गोर्डन के पक्ष में फैसला सुनाया है। गोर्डन का आरोप था कि इन दोनों (किम और डेमन) ने 10 साल पुराने 1,047 पाउंड से ज्यादा के बिल को अब तक नहीं चुकाया है। वेबसाइट टीएमज़ेड के मुताबिक डेन्टिस्ट ने उन दोनों से इस रकम की वसूली के उद्देश्य से यह मुकदमा दायर किया था।
उल्लेखनीय है कि किम कार्डेशियन ने संगीत निर्माता थॉमस से वर्ष 2002 में शादी की थी और यह जोड़ा दो साल तक साथ रहा था।
अदालत ने किम और उनके पूर्व पति डेमन थॉमस के खिलाफ दायर मुकदमे में डेन्टिस्ट क्रेग गोर्डन के पक्ष में फैसला सुनाया है। गोर्डन का आरोप था कि इन दोनों (किम और डेमन) ने 10 साल पुराने 1,047 पाउंड से ज्यादा के बिल को अब तक नहीं चुकाया है। वेबसाइट टीएमज़ेड के मुताबिक डेन्टिस्ट ने उन दोनों से इस रकम की वसूली के उद्देश्य से यह मुकदमा दायर किया था।
उल्लेखनीय है कि किम कार्डेशियन ने संगीत निर्माता थॉमस से वर्ष 2002 में शादी की थी और यह जोड़ा दो साल तक साथ रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किम कार्डेशियन, Kim Kardashian, Dentist Wins Suit Against Kim Kardashian, Socialite Kim Kardashian, सोशलाइट किम कार्डेशियन, किम कार्डेशियन हारीं मुकदमा