विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

डिनर डेट पर एक जैसी पोशाक में पहुंचे रणवीर और दीपिका

डिनर डेट पर एक जैसी पोशाक में पहुंचे रणवीर और दीपिका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के बीच अफेयर की ख़बरें और खंडन सबसे आम बात है, लेकिन यह भी सच है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते... जिन दो सितारों की बात हम यहां कर रहे हैं, वे हमेशा एक-दूसरे के साथ डेटिंग की ख़बरों को नकारते रहे हैं, लेकिन कहा जाता है कि बिल्कुल एक जैसी पोशाक पहनकर घूमना भी कुछ कहता ज़रूर है...

'गोलियों की रासलीला - राम-लीला' के सितारे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में (सोमवार, 13 अप्रैल को) मुंबई के ओलिव बार में बिल्कुल एक ही जैसी पोशाक - सफेद टी, सफेद ट्रेनर और नीली जीन्स - पहने दिखाई दिए...

भले ही दोनों सितारे अब तक एक-दूसरे के साथ डेटिंग को लेकर किए गए सवालों से हमेशा बचते रहे हैं, लेकिन हमारे विचार से एक जैसी पोशाकें 'साथ होने' का ही एहसास कराती हैं, जिस तरह कभी बाफ्टा (BAFTA) समारोह में ब्रैड पिट (Brad Pitt) और एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने एक-से टक्सीडो (tuxedo) पहने थे, या अब तलाक ले चुके टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) और केटी होम्स (Katie Holmes) के बीच भी जिस तरह 'हिज़ एंड हर्ज़' (his and hers) वार्डरोब का दौर चला था...

उल्लेखनीय है कि अफवाहों और चर्चाओं में 'प्रेमीयुगल' कहे जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को 'गोलियों की रासलीला - राम-लीला' के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए क्रमशः मराठा योद्धा 'बाजीराव' तथा उनकी योद्धा रानी 'मस्तानी' के रूप में साइन किया है... हालांकि हमारा मानना है कि ओलिव बार में डिनर के दौरान वे 'बाजीराव मस्तानी' की चर्चा तो नहीं ही कर रहे होंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोन, रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी, Deepika Padukone, Ranveer Singh, Sanjay Leela Bhansali, Bajirao Mastani