विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

सुलभ शौचालय का नाम रखा ऋषि कपूर पर, अभिनेता ने कहा- किसी के काम तो आऊंगा

सुलभ शौचालय का नाम रखा ऋषि कपूर पर, अभिनेता ने कहा- किसी के काम तो आऊंगा
ANI द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
मुंबई: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक सार्वजनिक शौचालय का नाम अपने नाम पर रखे जाने की खबरों से अभिनेता ऋषि कपूर परेशान नहीं हैं और इस बारे में जानकर वह खुश हैं कि कम से कम वह किसी के लिए कहीं तो काम आएंगे।

ऋषि कपूर ने गांधी परिवार के खिलाफ दिया था बयान
63 साल के ऋषि कपूर ने कुछ दिन पहले इस बारे में बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि कांग्रेस के शासनकाल में देश की सभी संपत्तियों के नाम गांधी परिवार के लोगों पर रखे गए। उनके इस बयान के बाद नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में पिछले दिनों एक सार्वजनिक शौचालय का नाम ऋषि कपूर के नाम पर रख दिया।

'गर्व है कि शौचालय का नाम मेरे नाम पर रखा'
इस बारे में जब ऋषि कपूर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं। कम से कम मैं किसी के कुछ काम आऊंगा। ये लोग (कांग्रेस समर्थक) किसी के काम के नहीं हैं। मुझे इस बात पर गर्व है कि सुलभ शौचालय का नाम मेरे नाम पर रखा गया है, क्योंकि यह फिलहाल प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना है।' हालांकि ऋषि ने कहा कि वह नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अपने परिवार के लोगों के नाम भुनाने वाले लोगों से उन्हें दिक्कत है।

उनके हवाले से कहा गया, 'गंभीरता से कहूं तो मुझे वाकई इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि वे क्या करते हैं। वे शायद समझे नहीं कि मैंने अपने ट्वीट से क्या कहा। नेहरू या गांधी परिवार के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं है। मैं उस परिवार के लोगों के नाम का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ हूं।'

'मैंने राष्ट्रीय महत्व की बात कही'
ऋषि ने कहा, 'मैं जो कह रहा हूं, वह राष्ट्रीय महत्व की बात है। लोगों को हर चीज का नाम दो परिवारों के लोगों पर रखने की मूखर्ता को समझना चाहिए। यह केवल देश के एक नागरिक का अनुभव है और मुझे अपनी बात रखने का पूरा हक है। मैं जानता हूं कि मैंने कुछ कांग्रेसियों को नाराज कर दिया है, लेकिन वे मेरी बात का गलत मतलब समझे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, शौचालय, गांधी परिवार, इलाहाबाद, कांग्रेस, ऋषि कपूर के नाम पर टॉयलेट, Rishi Kapoor, Toilet, Gandhi Family, Allahabad, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com